गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर आज सीबीएसई के कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालयों में नवंबर 2018 से निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी का प्रदर्शन, कविता पाठ प्रतियोगिताएं, नई तालीम पर बात-चीत, गांधी जी की कृतियों व उनके जीवन-आदर्शों पर आधारित पुस्तकों पर विचार-विमर्श आदि शामिल हैं। इसी कड़ी में महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों से प्रेरित होकर बोर्ड द्वारा अपने सभी कार्यालयों में आज 1 अक्टूबर को खादी वस्त्रों का प्रयोग, सर्वधर्म प्रार्थना सभा, नई तालीम पर चर्चा, नैतिक मूल्यों पर चर्चा, जल संरक्षण पर चर्चा, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण व जूट बैग वितरण आदि विविध पहल और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।



अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड कार्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सभी अधिकारीगण और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक तौर पर गांधी जी के शिक्षा, सत्य, अहिंसा, खादीप्रयोग, स्वच्छता, सत्याग्रह,  अस्पृश्यता अभिशाप इत्यादि के बारे में विचार और आदर्श साझा किए और व्यक्तिक और सामाजिक विकास के लिए गांघी जी के उत्तम आदर्शों का अनुसरण करनेकी प्रतिबद्धता जताई| सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सभी आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सीबीएसई परिसर और शाखाओं में स्वच्छता क्रियाकलाप किए|


Post a Comment

Previous Post Next Post