डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम ककराला कलां में लगायी चौपाल, ग्रामवासियों की सुनी समस्याएं, किया समाधान, थाना भोपा व थाना ककरौली का किया औचक निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज मोरना ब्लाॅक के ग्राम ककराला में खुली बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। आज ककराला के प्राथमिक विधालय में विभागों द्वारा कैम्प भी लगाये गये, जिसमें पात्रों को आयुष्मान योजना, पेशन आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से फार्म भी भरवाये गये। इस अवसर पर गांव मे कराये गये विकास कार्यो को बीडीओ मोरना ने ग्रामवासियों को पढकर सुनाया।



इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। उन्होने प्राथमिक विधालय के बच्चों से गुणा, भाग, जोड, घटा कराकर उनके शैक्षिक स्तर को भी परखा। उन्होने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढाई करें। इसके पश्चात उन्होने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ दिये जाने के लिए इस बैठक का आयेाजन किया गया है, ताकि ग्रामवासियेां को भी कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सके।



उन्होने कहा कि गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओ का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेशन, सामूहिक विवाह हेतु पजीकरण करोन के बारे में जानकारी दी। डीएम ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास में सफाई रखे सभी इसमे सहयेाग करे। प्लास्टिक व पाॅलिथीन का प्रयोग न करे। उन्होने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में महिलाओ, किशोरियों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा ले। उन्होने श्रमविभाग की योजनाओं, स्वच्छता ही सेवा अभियान, जलशक्ति अभियान, संचारी रेाग आदि अभियानों के सम्बन्ध में जानकारी दी।



इसके पश्चात जिलाघिकारी ने आज भोपा थाना व ककरौली थाने को औचक निरीक्षण करते हुए भवन व आगन्तुक रजिस्टर, जनशिकायत रजिस्टर, सम्पूर्णसमाधान रजिस्टर, चौकीदार रजिस्टर, भूमिविवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि लावारिस वाहनों की नीलामी कराई जाये। उन्होने कहा कि अपराध व अपराधी पर शिकंजा कसा जाये।
इस अवसर पर सीएमओ पीएस मिश्रा, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित थे।



बता दें कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनसस्याओं केा लेकर बहुत गम्भीर है, इसका उदाहरण सितम्बर माह में चलाये गये पोषण अभियान के दौरान देखने को मिला जब गांव गांव जाकर उन्होने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण कराया। जिलाधिकारी पोषण माह समाप्त होने के बाद भी गांव गांव जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करा रही है साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित भी कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post