डाकघर के अफसरों ने घर जाकर सांसद डा.संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक का खाता खोला


केन्द्रीय संचारमंत्री रविशंकर प्रसाद की पहल पर सभी सांसदों व विधायकों सहित अन्य गणमाननीय व्यक्तियों के खाते खोलने के विशेष अभियान के तहत 21 अक्टूबर को विधायक उमेश मलिक का खाता उनके आवास पर प्दकपं च्वेज च्ंलउमदजे ठंदा के डवइपसम ।चच के द्वारा शाखा डाकपाल काजीखेडा कामेश रानी  के द्वारा खोला गया। इसी के साथ ही 24 अक्टूबर को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का खाता उनके आवास पर प्दकपं च्वेज च्ंलउमदजे ठंदा के डवइपसम ।चच के द्वारा मुजफ्फरनगर शाखा के सीनियर मैनेजर आईपीपीबी ;शेष पृष्ठ सात परद्ध
निशान्स यादव के द्वारा खोला गया। 
बता दें कि डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक ऐसा संगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशो तक पहुंचने में भी हमारी मदद करता है। भूमंडलीकरण की अवधारणा सबसे पहले दुनिया भर से भेजे जाने वाले पत्रों के माध्यम से ही साकार हुई। इसके अतिरिक्त सभी डाकघरों एक ही परिसर में विभिन्न प्रकार की सेवाएँ ;बैंकिंग, डाक, आधार, बीमा इत्यादिद्ध प्रदान की जा रही है। 



डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि प्रधानमन्त्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत वर्ष 2018 में डाक विभाग द्वारा स्वय का पेमेन्ट्स बैंक का क्रियान्वयन किया गया था। जिसका उद्देश्य सदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेपरलेस बैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराना है। पेमेन्ट बैंक द्वारा मोबाइल एप से खाता खोलने की सुविधा दी जाती है। खाता खोलने के उपरान्त खाता धारक पेमेन्ट बैंक के एप के माध्यम से खाते में लेने देन की सुविधा प्राप्त कर सकता है। उक्त एप द्वारा खाता धारक अपने डाकघर घर आरडी, सुकन्या समृ(ि, पीपीएफ, आदि खातो में जमा और अन्य भुगतान ;मोबाइल, बिजली व डिश आदिद्ध भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त उक्त एप द्वारा अन्य बैंक खातों में त्ज्ळैध् छम्थ्ज्ध्प्डच्ै सेवा के माध्यम से धनराशि स्थानान्तरित की जा सकती है। यह सुविधा डाक विभाग के सभी डाकघर द्वारा दी जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post