शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद अलीगंज लखनऊ के निर्देशनुसार जनपद में संचालित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर, पुरकाजी व शाहपुर में प्रवेश सत्र अगस्त-2019 के लिये चतुर्थ चरण 26 सितम्बर की चयन प्रकिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत एवं नवीन अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन उपलब्ध है। जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अभ्यार्थी 3 अक्टूबर को 03.00 बजे तक नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में प्रवेश के साथ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं छाया प्रति ग्रुप A एवं B व्यवसाय बेसिक कॉस्मेटोलोजी (महिला), फैशन डिजाईन टैक्नोलोजी (महिला), ड्रैस मैकिंग (महिला) व प्लम्बर 02 सीट वायरमैन 01 सीट हेतु कक्षा 8वीं/हाईस्कूल मार्कशीट/सनद, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, एवं आधार कार्ड छाया प्रति के साथ संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।
चतुर्थ चरण 26 सितम्बर की चयन प्रकिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष दाखिले 3 अक्टूबर तक
byHavlesh Kumar Patel
-
0