उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन का कार्यक्रम जारी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल में सम्मिलित जिलों के के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-11-2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण हेतु मा० आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन नियमों के पंजीकरण के नियम ३१३ के तहत सार्वजनिक नोटिस जारी करना, 1 अक्टूबर मंगलवार को, निर्वाचन नियम १ ९ ६० के नियम ३१० के तहत समाचार पत्रों में नोटिस का पहला प्रकाशन 15 अक्टूबर मंगलवार को, पंजीकरण या इलेक्ट्रो नियम के नियम 37 (4) 1960 के तहत समाचार पत्रों में नोटिस का दूसरा पुन: प्रकाशन, 25 अक्टूबर शुक्रवार को, फॉर्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 19 नवम्बर मंगलवार तक हो सकता है। पांडुलिपियों की तैयारी और 19 नवम्बर के मसौदे के लिए मतदाता सूची की छपाई के लिए अवधि, मतदाता सूची 23 नवम्बर शनिवार तक, ड्राफ़्ट प्रकाशन दावे और आपत्तियों को भरने की अवधि 23 23 नवम्बर शनिवार से 9 दिसम्बर सोमवार तक, (जिसके द्वारा दावों और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और पूरक तैयार किए जाएंगे और 26-12-2019 को मुद्रित किया जाएगा) मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसम्बर सोमवार को किया जायेगा।



आयुक्त, मेरट मण्डल, मेरठ/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अनीता सी0 मेश्रामद्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के सम्बन्ध में लोक सूचना दिनांक 01-10-2019 को प्रकाशनार्थ जारी कर दी गई है। विधान परिषद मेरट खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल) में सम्मिलित जनपद में स्थित मतदान केन्द्रों पर अर्ह नागरिको से पजाकरण के सम्बन्ध में दावे फार्म-18 (स्नातक) एवं फार्म-19 (शिक्षक) प्राप्त करने हेतु मतदान केन्द्रों पर पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो दिनांक 01-10-2019 से 06-11-2019 तक कार्यालय समय के अनुसार अपन स सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पंजीकरण के सम्बन्ध में जन-सामान्य से समुचित फार्म में अवेदन प्राप्त करेंगे। जन-सामान्य की जानकारी हेतु यह भी अवगत कराना है कि फार्म-18 (स्नातक) व फार्म-19 (शिक्षक), निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र, तहसील कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैंमेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली में पंजीकरण हेतु आवेदनकर्ता को अर्हता तिथि 01-11-2019 के 03 वर्ष पूर्व स्नातक होना आवश्यक है, फार्म-18 में आवेदन के साथ मार्कशीट/डिग्री की प्रमाणित छाया प्रति सामान्य निवास का पता सम्बन्धी साक्ष्य सहित संलग्न करनी होगी। मेरठ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली में पंजीकरण हेतु आवेदक अर्हता तिथि को गत 06 वर्षों के अन्तर्गत 03 वर्ष शिक्षक रहें हों, पात्रता है। मा० आयोग की मंशा है कि अर्ह सभी नागरिकों के नाम विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में दर्ज हों। अतः जन-सामान्य से अपील है कि विधान परिषद मेरट खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण हेतु दिनांक 01-10-2019 से 06-11-2019 के दौरान अर्ह सभी नागरिक समुचित फार्म में आवेदन वांछित अभिलेखों सहित अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा दें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post