शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड आईटीएमओ-2019' का भव्य समापन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में 17 देशों से पधारे विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। थाईलैण्ड की छात्र टीम ने जूनियर वर्ग (की स्टेज-2) की ओवरऑल चैम्पियनशिप कब्जा जमाकर अपने ज्ञान-विज्ञान की चमक बिखेरी। इण्डोनेशिया के छात्रों ने सीनियर वर्ग (की स्टेज-3) की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया।
ज्ञात हो कि आईटीएमओ-2019 में 17 देशों फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत के विभिन्न प्रान्तो के लगभग 500 बाल गणितज्ञों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार भागादारी की और अपने गणित ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इससे पहले आईटीएमओ-2019 के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईएमसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड ताईवान के चेयरमैन प्रो. वेन सीन सुन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया एवं देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि प्रो. वेन सीन सुन ने कहा कि विभिन्न देशों के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. गोमती नगर का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने बाल गणितज्ञों से अपील की कि अपनी बुद्धि और ज्ञान की शक्ति को विधाता की देन समझें और इसे विश्व समाज की सेवा में लगायें जिससे मानव जाति निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर रहे। इस अवसर पर फिलीपीन्स से पधारे लेखक एवं शिक्षाविद् डा. साइमन एल चुआ ने भी देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सीएमएस छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति से हुए इस भव्य स्वागत से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ एवं इसके बाद सीएमएस छात्रों ने अनेकता में एकता की भावना को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक स्वर से कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में हम सभी को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अवसर तो मिला ही है साथ ही समाज के रचनात्मक विकास हेतु कार्य करने की प्रेरणा भी मिली है। हम संकल्प लेते हैं कि पूरी दुनिया में अमन व शांति के लिए एकता का साम्राज्य स्थापित करेंगे।