अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि मनायी


शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। आज अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाषनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टीे संस्थापक किसानोंं,गरीबों व कमेरा समाज के मसीहा यश:कायी डा० सोनेलाल पटेल जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर मालार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
      गोष्ठी के बाद प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल में मरीजों का हाल चाल जाना तथा वार्डों में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गये। पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 02 जुलाई 1950 को ग्राम बुगलई जिला कन्नौज में किसान परिवार में जन्मे डा० साहब ने जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने 04 नवंबर 1995 को अपना दल का गठन किया और किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के लिए हमेशा आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 17 अक्टूबर 2009 को सडक दुर्घटना में डाक्टर सोनेलाल पटेल जी की मृत्यु हो गई थी। उनके सपनों को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी साकार कर रही हैं।



    कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, इन्द्रपाल मलिक, मुरारीलाल पटेल, वीरेंद्र चौधरी, अलका पटेल, शोएब आलम जुबैरी, पंकज वर्मा, गौरव पटेल, इमरान राणा, दीपा लोधी, इंताखाब, लोकेश न्यायी, आरती, सुनील दत्त शर्मा, सुशील स्टीफन, गुड्डू मैसी, ज्योति त्यागी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।



Post a Comment

Previous Post Next Post