37वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज की योगा टीम second


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। 37वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज की योगा टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बीवाॅक (योगिक साइंस) के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रीराम काॅलेज की छात्रा कोमल रानी ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर टीम के सदस्यों भूपेन्द्र कुमार, बलराम, व कोमल रानी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि 37 वीं उ0प्र0 राज्य स्तरीय तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता 29, 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर 2019 को हापुड के एक विद्यालय में आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा आदि के महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें महाविद्यालय की छात्रा कोमल रानी ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम व श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कोमल रानी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और  कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, आशु शर्मा, अमरदीप तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post