ऑल सेंट्स स्कूल में Who Will Become The Genius क्विज आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। ऑल सेंट्स स्कूल में आज बहुप्रतीक्षित WWBTG 4-0 – Who Will Become The Genius का आयोजन किया। इस अंतर-विद्यालय क्विज इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, सिम्पकिन्स स्कूल, सिम्बॉयजिया स्कूल, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, सचदेवा मिलेनियम स्कूल, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, विजय इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मार्क्स पब्लिक स्कूल, शारदा वल्र्ड स्कूल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, नारायण इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंड्रूज स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के मेधावियों को  एक मंच पर एकत्रित किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर त्रिलोक सिंह राणा, प्रो वाइस चेयरमैन युवराज राणा तथा विशिष्ट गेस्ट ऑफ ऑनर राजीव शर्मा, उमेश तिवारी, राजीव सिंघल, गौतम सेठ और संदीप जैन की उपस्थिति में हुआ। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने न केवल इतिहास, विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति और समसामयिक घटनाओं का ज्ञान प्रस्तुत किया, बल्कि अपनी तार्किक क्षमता, विश्लेषण शक्ति और त्वरित प्रतिक्रिया कौशल का भी प्रदर्शन किया।

आप्साध्यक्ष डॉ0 सुशील गुप्ता ने बताया कि जीनियस ट्रॉफी विजेता प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के आर्यन जैन, लोक सेठ, अंशुमन सिकरवार, पिया सिंह रहे। उन्हें ट्रॉफी के साथ 5100 नकद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान की ट्रॉफी सेंट एंड्रूज स्कूल कमला नगर के अभिनव अशोक, कृष्णा दुबे, गर्व मित्तल, सक्षम मित्तल को 3100 नकद पुरस्कार के साथ प्रदान की गई। तृतीय स्थान  की ट्रॉफी जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के अनिकेत गोयल, मयंक कटारा, आद्रिका शर्मा व रेवा सिंह को 1100 नकद पुरस्कार के साथ प्रदान की गई।

इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य योगेश उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि WWBTG केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, जिज्ञासा और युवाओं की प्रतिभा का उत्सव है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह सहित डॉ. एकता सिन्हा, राज शर्मा, गौरव शर्मा एवं भुवनेश राघव का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post