शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में ‘नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक एवं जागरूकता से भरपूर प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने नशे की बुराईयों से दूर रहकर एक स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात श्री राम कॉलेज की प्राचाया्र डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नहीं बल्कि उसके परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को भी बर्बाद करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से यह प्रतिज्ञा ली कि वे किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे, नशे से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे और दूसरों को भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। छात्रों ने ‘‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’’, ‘‘स्वस्थ युवा, सशक्त भारत’’ और ‘‘नशा मुक्त भारत दृ स्वर्णिम भारत’’ जैसे नारे लगाए, जिससे पूरे परिसर में जागरूकता और संकल्प का माहौल बन गया। श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम तभी सफल होंगे, जब हम इसे जीवन में अपनाकर, एक-दूसरे को प्रेरित करेंगे। उन्होंने सभी को इस अभियान का सक्रिय सदस्य बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, उप प्राचार्य डा. सौरभ मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा. विनित कुमार शर्मा तथा महाविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रही।