डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
माधव तेरे शहर के लोग
अक्सर मोहब्बत का
नाम लेकर डसते हैं।
माधव तेरे शहर के लोग
नाम तो तेरा लेते है
पर तुम जैसी
प्रेम प्रीति न करते हैं।
माधव तेरे शहर के लोग
कान्हा-कान्हा तो करते हैं
मगर तुम जैसा
रण में साथ न देते हैं।
माधव तेरे शहर के लोग
प्रेम तो बहुत करते हैं
मगर तुम जैसे
निभाने से डरते हैं।
माधव तेरे शहर के लोग
सत्यता का गुणगान तो करते है
मगर तुम जैसे
सत्य के लिए लड़ने से डरते हैं।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल