प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता अभिक्षेत्र का दूसरा व अन्तिम दिन, दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिक्षकों में से एक अभिषेक मिश्रा की स्मृति में आयोजित अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता अभिक्षेत्र के अंतिम चरण का आयोजन आज विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें स्वरांजली (गायन) तथा नाद (वादन) दो प्रतियोगिताएंँ आयोजित की गईं, जिसमें शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल से अनमोल शर्मा ने प्रथम, ऑल सेंट स्कूल से शगुन ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से मयंक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल की यूनिट 2 से भानुप्रताप ने प्रथम, कर्नल ब्राइटलैंड से वैष्णवी ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल से साकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अभिक्षेत्र की वार्षिक ट्रॉफी गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 व सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल को प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार विजेता को 3500, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 2500 तथा तृतीय पुरस्कार विजेता को 1500 की नकद राशि भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि गुंजन पंडित, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा व पवन वर्मा आदि प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शुभि दयाल, अनिमेश दयाल, शुभांजली पालीवाल गीता बैजल सहित अभिषेक मिश्रा की पत्नी कंवलजीत कौर मिश्रा भी मुख्य रूप से शामिल हुईं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना, डॉ. सुनीता शर्मा, प्रीति डेंबला व अर्सला नदीम व अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अर्जरागिनी सारस्वत, अनन्या वर्मा, आरोही श्रीवास्तव व गौरांगी गर्ग ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post