महिला से 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला से 50 किचन सिंक भेजने के नाम 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है। ठग ने खुद को दिल्ली की एक कंपनी का प्रोपराइटर बताया। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दाल मंडी पुल स्थित राजौरी हाउस निवासी नितिका महेश्वरी ने सात जून 2025 को इंडिया मार्ट वेबसाइट पर किचन सिंक की खरीद के लिए सर्च किया था। इसके बाद उन पर रजिस्टर्ड विक्रेताओं से फोन आना शुरू हो गया। विक्रेता दीपक गोयल ने खुद को श्रीराम इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर बताया। दीपक ने नितिका को व्हाट्सएप के माध्यम से विजिटिंग कार्ड भेजा और वीडियो कॉल पर माल दिखाया, उसने पंजाब नेशनल बैंक के खाते में रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पीड़िता ने अपने एचडीएफसी बैंक खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। शेष 22,500 रुपये यूपीआई के माध्यम से मोबाइल नंबर पर भेजे। 11 जून को पीड़िता को दिल्ली रोड स्थित फैक्टरी पहुंचने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। मौके पर फैक्टरी किचन सिंक नहीं, बल्कि कूलर बॉडी बनाती है। इसका प्रोपराइटर दीपक मदान है। दीपक मदान ने बताया कि उनके नाम और जीएसटी नंबर का पहले भी गलत इस्तेमाल किया गया है और वह पहले थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और सभी दस्तावेज संबंधित अधिकारियों को सौंपे। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post