शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में 98.2 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज पहले ही प्राप्त हो चुके हैं, अभी 8 दिन और शेष हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में 24 जून से 25 जुलाई तक मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना चरण के समापन के बाद 1 अगस्त को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें दावे, आपत्तियां और दस्तावेज जमा करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग बिहार के सीईओ, सभी 38 जिलों के डीईओ, 243 ईआरओ, 2976 एईआरओ, 90712 बीएलओ, लाखों स्वयंसेवकों और सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए चल रहे प्रयासों की सराहना करता है, जिसमें उनके जिला अध्यक्ष और उनके द्वारा नियुक्त 1.60 लाख बीएलए शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों की अवधि मतदाताओं को न केवल मसौदा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि अपने आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करती है, जो उन्होंने गणना प्रपत्र जमा करते समय प्रस्तुत नहीं किए होंगे।
केन्द्रीय चुनाव आयोग के सहायक निदेशक ने बताया कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार 24 जून से 24 अगस्त यानी 60 दिनों में 98.2 प्रतिशत लोगों ने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। इसका मतलब है कि प्रतिदिन लगभग 1.64 प्रतिशत औसतन मतदाता अपने दस्तावेज जमा करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर तक अभी भी 8 दिन बाकी हैं और दस्तावेज जमा करने के लिए केवल 1.8 प्रतिशत मतदाता शेष हैं। बीएलओ और स्वयंसेवकों की मदद से उनके दस्तावेज एकत्र करने की कवायद जारी है। उन्होंने बताया कि गणना फॉर्म के संग्रह की तरह दस्तावेजों के संग्रह से संबंधित कार्य भी समय से पहले पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि संबंधित 243 ईआरओ और 2976 एईआरओ द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन भी एक साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट रोल में 7.24 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 0.16 प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों पर निर्णय और पात्रता दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित ईआरओ, एईआरओ द्वारा 25 सितंबर 2025 तक पूरा किया जाना है और अंतिम जाँच के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जानी है।