ट्रेन की चपेट में आकर सर्राफा कारोबारी की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर सर्राफा कारोबारी कमल वर्मा (41) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमल रुड़की के बजाय दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ गए थे। यात्रियों के गलत ट्रेन बताने पर उतरते समय उनका पैर फिसल गया। मृतक के परिजनों ने हादसे के संबंध में तहरीर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोपाल नगर निवासी कमल वर्मा सोने-चांदी का कारोबार करते थे। वह काम के सिलसिले में अक्सर दूसरे जिलों में जाते रहते थे। वह घर से रुड़की जाने के लिए निकले थे। उन्होंने टिकट भी खरीदा। परिजनों ने बताया कि कमल रुड़की जाने वाली ट्रेन के बजाय दिल्ली की ट्रेन में बैठ गए थे। जब उतरने का प्रयास किया तभी ट्रेन चल दी। पैर फिसलने पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए। पता चलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। कमल के दो बच्चे हैं। इनमें 11 वर्षीय गगन व सात साल का देवांश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post