गोकशी के मुकदमे में फरार आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने बीती देर रात गोकशी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती देर रात जनकपुरी थाना प्रभारी संजीव कुमार टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर दूधली रोड स्थित जमालपुर पुलिया के पास पहुंचे। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसीम निवासी छजपुरा के रूप में हुई है। उस पर जनकपुरी थाने में गोकशी, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में कुल चार मुकदमे हैं। मौके से एक तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post