शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस तृतीय वर्ष के छात्र मौ0 अयान ने क्लैप पुश अप में मात्र 15 सेकेंड में 35 क्लैप पुश अप करके विश्व कीर्तिमान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 10 जूलाई को पुलिस लाईन में श्रीराम कॉलेज के बीपीईएस तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र मौ0 अयान ने मात्र 10 सेकेंड में 35 क्लैप पुश करके विश्व का नया कीर्तिमान बनाया है। इस रिकार्ड को वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया। महाविद्यालय आगमन पर छात्र मौ0 अयान को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा क्लैप पुश अप में विश्व कीर्तिमान बनाकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने छात्र मौ0 अयान को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से नये कीर्तिमान बनाने की आशा व्यक्त की।इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, डा0 विनीत कुमार शर्मा डीन एकेडमिक्स, डा0 ओमप्रकाश कुशवाह, जेएमसी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप देशवाल, अमरदीप, प्रशान्त, विश्वदीप कौशिक, तथा तरूण आदि उपस्थित रहें।