गौरव सिंघल, देवबंद । जनपद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन के निकट पर्यवेक्षण में तथा देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर देवबंद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त प्रवेज पुत्र मतलूब उर्फ छोटा निवासी बेरून कोटला निकट इमामवाडा थाना देवबंद को मंगलौर रोड से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजब सिंह थाना देवबंद, है. का. शमीम अहमद, का.पवन सिरोही थाना देवबंद, का. रवि राठी थाना देवबंद शामिल रहे।