वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महता को मिला सराहनीय सेवा पदक

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। ईमानदारी, दक्षता और समर्पण के उत्कृष्ट रिकॉर्ड वाले अधिकारियों को दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल एसएसपी महत्ता के असाधारण नेतृत्व को दर्शाता है, बल्कि जिले की कानून प्रवर्तन मशीनरी के सामूहिक संकल्प को भी दर्शाता है। गृह मंत्रालय द्धारा छठी असम पुलिस बटालियन सहायक कमांडेंट नवीन चौधरी शर्मा और एबीएसआई रवींद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने सम्मान को टीम की सामूहिक उपलब्धि" बताया। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं, चाहे वह अपराध रोकथाम हो, आपदा प्रतिक्रिया हो या सामुदायिक सुरक्षा। उनका समर्पण मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान को लोगों की रक्षा करने वाले प्रत्येक अधिकारी को समर्पित करता हूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post