स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

गौरव सिंघल, सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने के उपलक्ष्य में  जनप्रतिनिधियों, मण्डलायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाईन में पूर्वान्ह 10ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि इसके उपरान्त स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, समूह नृत्य एवं नाट्य, योग का प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्र वितरण एवं मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रभक्ति एवं देशप्रेम के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आजादी का उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों, संभ्रान्तजनों, मीडिया बंधुओं, आमजनों को उपस्थिति रहकर कार्यक्रम को महोत्सव का रूप देने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post