टेगोर स्कूल में मनाया लायंस क्लब ने 79वां स्वतंत्रता दिवस

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। लायंस क्लब खतौली ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस टैगोर जूनियर हाई स्कूल में मनाया, जिसमें क्लब अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता व सभी लायंस साथियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया उसके बाद स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम उपरांत क्लब की तरफ से सभी बच्चों को उपहार दिए गए। 

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन अर्जुन गुप्ता, सचिव लायन पीयूष जैन, संयोजक लायन आनंद जैन, लायन डॉ. अशोक सिंघल, लायन सुनील जैन, लायन मनीष जैन, लायन विक्रांत जैन, लायन राहुल जैन, लायन अशोक जैन, लायन अरविंद जैन, लायन आशीष कंसल, लायन अरूण करणवाल, लायन अमित गोयल, लायन अनुज मिनोचा, लायनेस सपना गुप्ता, लायनेस वीनू जैन, लायनेस राखी जैन, लायनेस अंजु गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post