गुरू हरकिशन ट्रस्ट ने राजेश अनेजा व लक्ष्य अरोड़ा का अभिनंदन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित कर नगर भाजपा का लगातार दूसरी बार महामंत्री बनने पर राजेश अनेजा व रेसलिंग की राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले लक्ष्य अरोड़ा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि राजेश अनेजा धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ- चढकर सेवाएं देते है। उनके लगातार दूसरी बार भाजपा नगर महामंत्री बनकर समाज व पार्टी में अपनी विशेष पहचान बनाई है, आशा है कि वे निरंतर प्रगति करते हुए पार्टी के माध्यम से समाज व देश की सेवा करते रहेंगे। वहीं, लक्ष्य अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देवबंद व समाज दोनों का मान बढाया है। महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने सम्मान प्राप्त करने वाले अनेजा व अरोड़ा के उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रस्ट की ओर से राजेश अनेजा व लक्ष्य अरोड़ा को सिरोपा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राजेश अनेजा ने ट्रस्ट, पार्टी संगठन, राज्य मंत्री बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष डा.महेंद्र सैनी व नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता का आभार प्रकट किया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, बालेंद्र सिंह, श्याम लाल भारती, सतीश गिरधर, विजय गिरधर, अरविंदर सिंह कपूर, भाई गुरदयाल सिंह, अमनदीप सिंह, प्रिंस कपूर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post