उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह के अनुसार आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक मंडल की सूची अधिसूचना की तिथि से भारत निर्वाचन आयोग में स्थापित काउंटर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।

बता दें कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारत के चुनाव आयोग को भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार है। संविधान के अनुच्छेद 66 (1) के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य, राज्यसभा के मनोनीत सदस्य और लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974 के नियम 40 के अनुपालन में चुनाव आयोग को इस निर्वाचक मंडल के सदस्यों की एक अद्यतन सूची उनके नवीनतम पतों के साथ तैयार करने और बनाए रखने का अधिकार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post