एसडीएम कोर्ट से मंगलौर रोड तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

गौरव सिंघल, देवबंद।  क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान एसडीएम कोर्ट से मंगलौर रोड तक चलाया गया। जिसमें सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों से करीब चार हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।अभियान के दौरान फलाईओवर के नीचे खड़े वाहनों की ई-चालानिंग भी की गई। एसडीएम युवराज सिंह ने कहा कि नगर में अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एसडीएम युवराज सिंह, अधिशासी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार राय, पोपिन कुमार, स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक विकास चौधरी, अतिक्रमण प्रभारी बिरला सूद, सफाई लिपिक शोभित, योगेश सिरोही, साजिद हसन और ऋषभ गर्ग मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post