शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने जनपद के समस्त किसानों को सूचित किया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एंव प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेजिड्यू योजना एंव यंत्रीकरण की अन्य योजनाओं के अन्तर्गत, कृषि यंत्रो, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यन्त्रो, कस्टम हायरिंग सेन्टर एंव फार्म मशीनरी बैंक इत्यादि पर अनुदान हेतु बुकिंग 27 जून को अपरान्ह 12 बजे से 12 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद को प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू ऑफ काप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर, कॉप रीपर ट्रैक्टर माउण्टेड, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, सुपर सीडर, मोल्ड बोर्ड प्लाऊ, रीपर कम्बाइन्डर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर, रोटरी स्लेशर, सरफेस सीडर, मिडियम बेलिंग मशीन, बिग बेलिंग मशीन, स्ट्रारेक इत्याद्वि तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत पोटैटो डिगर, पोटेटो प्लान्टर, पॉवर चौफ कटर, पॉवर स्प्रेयर, मैनुअल स्प्रेयर, मानव चालित चौफ कटर, शुगर केन कटर प्लाण्टर, शुगर केन थ्रस कटर, न्यूमेटिक प्लाण्टर, मल्टी कॉप प्लाण्टर, स्ट्रा रीपर, मिनी राइस मिल, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर माउण्ट स्प्रेयर, मल्टी कॉप थ्रेसर, कम्बाईन हार्वेस्टर विद सुपर एस०एम०एस०, पॉवर वीडर, कृषि ड्रोन, टॅच प्लाण्टर/मैकेनिकल टॅच प्लाण्टर / शुगर केन सेंटलिग प्लाण्टर, पॉवर ऑपरेटेड शुगर केन सेट ट्रीटमेंट डिवाइस, शुगर केन रेटून मैनेजर, शुगर केन पॉवर वीडर/इंटर से कम इंट्रा से वीडर (पी०टी०ओ० ऑपरेटेड), कस्टम हायरिंग सेन्टर एंव फार्म मशीनरी बैंक इत्याद्वि का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रो की बुकिंग http://agridarshan.up.gov.in पर यंत्र बुकिंग प्रारम्भ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन की जायेगी। आवेदक द्वारा एक मोबाईल नम्बर अपना अथवा अपने परिवार के रक्त सम्बन्धी सदस्य के मोबाईल नम्बर से ही आवेदन कर सकेगें।