शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधन विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर डॉ सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट, डॉ पंकज कुमार विभागाध्यक्ष प्रबन्धन संकाय, डॉ विवेक त्यागी विभागाध्यक्ष व्यवसाय व प्रबन्धन विभाग, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमबीए के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसमे विद्यार्थी एक या कई विषयों पर प्रश्नों के सही उत्तर देने का प्रयास करते है। क्विज का उपयोग शिक्षा के क्षेत्रों में ज्ञान योग्यता और कौशल मे वृद्धि को मापने के लिए एक संक्षिप्त मूल्यांकन के रूप में किया गया। वास्तव में क्विज एक तरह का मानसिक खेल है, जिसे विद्यार्थियों ने बहुत कुछ सीखा, और अपने विश्लेषणात्मक, रचनात्मक संचार और आत्मविश्वास कौशल को विकसित किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की गयी। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ0 अतुल वर्मा, सहायक प्रवक्ता, व्यापार प्रबन्धन विभाग व डा0 चित्रा श्रीवास्तव, सहायक प्रवक्ता, प्रबंधन संकाय रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधिका गौतम, द्वितीय स्थान पर सारा महक तथा तृतीय स्थान पर अंशिका त्यागी रहे। कार्यक्रम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज प्रबंधन विभाग के, डॉ0 राजीव रावल, डॉ0 निवेदिता चतुर्वेदी, का विशेष योगदान रहा।