मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच, सिलचर शाखा की कार्यकारिणी सभा का आयोजन हेस्टी टेस्टी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। इस सभा का मुख्य उद्देश्य नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को उनके दायित्वों का वितरण करना तथा आगामी सत्र के कार्यों की रूपरेखा तैयार करना था। सभा की शुरुआत राष्ट्र एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए पहलगांव (कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई। यह भावपूर्ण क्षण सभी उपस्थितजनों को एकजुटता एवं सामाजिक दायित्व की गहराई का अहसास कराता रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री विवेक जैन ने की, जबकि सभा का संचालन मंच के मंत्री श्री विशाल सांड द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर मंच के निवर्तमान अध्यक्ष श्री मनोज सोनावत ने संगठनात्मक अनुभव साझा करते हुए नई टीम को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। मंच के उपाध्यक्ष श्री निशांत जैन ने भी अपने विचार रखते हुए मंच को और अधिक सक्रिय व सामाजिक सरोकारों से जुड़ा संगठन बनाने पर बल दिया। सभा में मारवाड़ी युवा मंच, मंडल I के उपाध्यक्ष श्री हरीश काबरा की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए भावी योजनाओं में सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया। संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री ललित बोथरा ने मंच की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए सदस्यों से आग्रह किया कि वे सेवा, सहयोग और संगठन की भावना को आत्मसात करते हुए कार्य करें और मंच को नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
इस बैठक में इस संस्था के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने विचार और सुझाव रखे, जिससे आगामी कार्य योजनाओं को मजबूती मिल सके। सभा का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसके पश्चात अध्यक्ष श्री विवेक जैन ने सभा की विधिवत समाप्ति की घोषणा की। यह सभा संगठनात्मक एकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर यादगार बन गई।