जिलाधिकारी ने की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा, अफसरों को दिये समय-समय पर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद में महत्वपूर्ण निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में स्पोर्ट्स कॉलेज बेहट, तहसील रामपुर मनिहारान का अनावासीय भवन, अबेंडकर स्टेडियम में बॉक्सिंग कोर्ट, हैबिटेट सेंटर, सीएचसी गंगोह एवं देवबंद में 50 शैय्या फील्ड हॉस्पिटल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गंगोह, राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज, प्रमुख सडकों एवं पुलों का निर्माण, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हनी, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज गागलहेडी एवं देवला, राजकीय आईटीआई नागल एवं गंगोह सहित जनपद में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा हुई।

डीएम ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जाए। इसके साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की परियोजनावार समीक्षा कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि यदि किसी परियोजना में शासन स्तर पर पत्राचार किया जाना है तो उनके स्तर से पत्र भिजवाया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की पूर्ण परियोजनाओं को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से संबंधित विभाग को हस्तानान्तरित कराया जाए। इसी के साथ पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआईएस पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए नियुक्त अधिकारियों को समय- समय पर निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post