गौरव सिंघल, सहारनपुर। नानौता हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में खुडाना निवासी 55 वर्षीय वृद्ध धीरज पुत्र शिशुपाल की मौत हो गई। वह अपनी बाइक पर सवार होकर खेत पर जा रहे थे। तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नानौता पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना सहारनपुर-नानौता हाईवे पर टरोनीका सीटी के नजदीक हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।