बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की

गौरव सिंघल, सहारनपुर। साउथ सिटी के मैदान पर संघ- भाजपा से जुडे साधु-संतों और हजारों लोगों ने बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमले, तोडफोड, आगजनी, लूटमार और हिंसक घटनाओें पर गहरी चिंता जताई और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को सौंपा। आज सुबह 11-12 बजे के करीब हजारों लोग मैदान पर जुटे। मंच पर सुदर्शन चक्र, राजकुमार रविदासी, बंटी दास, दीपांकर समेत कई साधु-संत मौजूद थे। सामने नीचे भाजपा के मौजूदा एवं पूर्व विधायक, मेयर डा. अजय सिंह, पूर्व मेयर संजीव वालिया और संघ-भाजपा से जुडे पदाधिकारी लोगोें के बीच बैठे थे। 

ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए। अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय बांग्लादेश में मानवाधिकार हनन की घटनाओें पर तत्काल ध्यान दे। बांग्लादेश में हिंदुओं को स्वतंत्रता पूर्वक अपने धर्म के पालन और पूजा-पाठ की स्वतंत्रता दी जाए। सभा स्थल से हजारों की भीड जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए चली लेकिन ढाई सौ मीटर की दूरी पर आयोजकों ने प्रशासन द्वारा नियत अधिकारी को ज्ञापन प्रदान कर दिया। अहतियात के तौर पर इस क्षेत्र पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post