गौरव सिंघल, देवबंद। इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ के बीए एलएलबी थर्ड ईयर के छात्र वरदान चौधरी ने माँ शाकंभरी यूनिवर्सिटी में हुई इंटर कॉलेजिएट प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर देवबंद नगर का नाम रोशन किया है।कालेज प्रांगण में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र वरदान चौधरी का स्वागत किया गया। विभागाध्यक्षा डाक्टर बुशरा शफीक ने बताया कि वरदान का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रबंधन द्वारा सभी खिलाडिय़ों को हर संभव और जरूरी मदद मुहैया कराई जाती है ताकि हमारे छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। स्पोर्ट इंचार्ज सुमित चौधरी ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ कालेज में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र वरदान चौधरी का स्वागत किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0