गौरव सिंघल, देवबंद। गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर शास्त्री चौक के समीप चिकित्सक के बंद पड़े मकान से टकरा गया। जिससे मकान की दीवारें और अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देवबंद नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सत्यदेव ने बताया कि नूरपुर चौराहे पर उसने मकान और उसके बाहर दुकानें खरीद रखी है। बताया कि देर रात गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला उनके मकान में जा घुसा। जिससे मकान व दुकानों का बाहरी हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राला लेकर फरार हो गया। मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हो जाने से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। चिकित्सक ने रेलवे रोड पुलिस चौकी पर शिकायत करते हुए ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने और आरोपित पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर बंद पड़े मकान से टकराया
byHavlesh Kumar Patel
-
0