शि.वा.ब्यूरो,ललितपुर। टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के बाबीना टोल प्लाजा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर 32 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। ये छात्र एनएच 44 के आसपास के सरकारी स्कूलों से चुने गए थे। मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन, एनएचएआई परियोजना निदेशक श्रीधर नारायण, क्षेत्रीय प्रमुख क्यूब हाईवे ने कार्यक्रम में भाग लिया।
झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप चौधरी ने कहा कि क्यूब रूट्स फाउंडेशन समुदाय कई तरह सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय है और भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों को जारी रखेगा। कार्यक्रम में बबीना टोल प्लाजा झांसी और बीघाखेत टोल प्लाजा ललितपुर और क्यूब रूट्स फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही।