शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में संविधान दिवस के अवसर पर डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में हर्षित धारियाल, रंगोली प्रतियोगिता में वाणी और स्नेहा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में स्तुति सिंह प्रथम स्थान पर रही। सभी पुरस्कृत छात्र-छात्रायें संस्थान स्तर पार करके राज्य स्तर पर होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।
काॅलेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि हमें संविधान के मुख्य शिल्पकार डा0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करना चाहिए, क्योंकि उन्होने हमे एक ऐसा संविधान दिया, जो न केवल वर्तमान, बल्कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि संविधान हमें सिखाता है कि शिक्षा के माध्यम से हम एक मजबुत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञान ही वो साधन है, जो हमें सही और गलत में अन्तर करना सीखाता है, इसलिए हमेषा सीखते रहे और संविधान में निहित आर्दशों को अपने जीवन में अपनायें।
डा0 पोपिन कुमार ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर को देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन करते हुए भारतीय संविधान की उद्देशिका का भाति-भांति वर्णिन किया। इस अवसर पर छात्रों की तरफ से भी संवादो का आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम में कालेज के सभी पदाधिकारियों एवं प्रवक्ता डा0 वैशाली सिंह, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, राबिया, कुलदीप सैनी, रवि कुमार, मिनाता, अनुराग, नसीम, मुब्बासिर, आस्था, प्रभा, हिमांशु पाल, वैष्णों, विवेक, सना जैदी, सोनू कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, अक्षय, उत्सव, आशु आदि का सराहनीय योगदान रहा।