मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर आज 'लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू' ने जेआर हायर सेकेंडरी स्कूल गनीरग्राम में लगभग 200 छात्रों की उपस्थिति में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के प्रधान शिक्षक एनामुल हक लस्कर उपस्थित थे।लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू के मार्गदर्शक लायन संजीव रॉय ने स्वच्छता पर विशेष भाषण दिया। बैठक में अन्य वक्ताओं में क्लब वैली व्यू के प्रशासक सैयद अहमद बरभुइया, एनाम लस्कर, स्कूल शिक्षिका कल्याणी नाथ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में स्कूल के शिक्षक अब्दुल वाहिद बरभुइया, अल्ताफ हुसैन बरभुइया, सुधांशु पाल, अरुणिमा डे और साजन लस्कर सहित अन्य उपस्थित थे।
विश्व स्वच्छता दिवस पर वैली व्यू ने 200 छात्रों को जागरूक किया