कोलकाता कांड पर विरोध प्रदर्शन जारी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के युवा डॉक्टर की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सिलचर में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को सिलचर सुभाष नगर के स्थानीय लोगों ने मां जननी समाज सेवा संगठन के साथ मिलकर कलकत्ता आरजी कर मेडिकल कॉलेज के युवा डॉक्टर की नृशंस हत्या के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए सिलचर शहर में विरोध मार्च निकाला। 

विरोध मार्च सिलचर सुभाष नगर से शुरू हुआ और रांगीरखाडी पॉइंट पर समाप्त हुआ। मीडिया से बात करते हुए संजय दास ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के युवा डॉक्टर की नृशंस हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने समेत महिलाओं की सुरक्षा की मांग की.  और अगर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के युवा डॉक्टर की नृशंस हत्या के दोषियों को कड़ी सजा नहीं दी गई तो वे आज भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। शिलचर शहर में रोजाना विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कोलकाता कांड से क्षुब्ध संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं विरोध जुलुस निकाला जा रहा है। 

Comments