प्रवेन्द्र दहिया को मिला आचार्य देवो भवः अवार्ड

शि.वा. ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया को बेस्ट विजनरी लीडरशिप अवार्ड ऑफ द ईयर केे तहत दिल्ली में आचार्य देवो भवः अवार्ड के लिए से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इन्हें प्रख्यात् बॉलीवुड एवं टीवी एक्टर मुकेश खन्ना, रिटायर्ड मेजर जनरल एवं प्रथम सीडीएस ऑफिसर पी0के0 सहगल, शहीद भगतसिंह सेवा दल के अध्यक्ष पदमश्री जितेन्द्र सिंह सौन्टी व कथा वाचिका साध्वी समाहिता देवी द्वारा प्रदान किया गया। 

बता देें कि प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया को उक्त सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं सर्वश्रेष्ठ दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया है। उन्हें पुरस्कृत करने के लिए उनका चयन जीएसआईएल एजुकेशनल सोसायटी के प्रेसीडेन्ट डॉ0 गौरव शर्मा ने किया था। बेस्ट विजनरी लीडरशिप अवार्ड ऑफ द ईयर केे तहत दिल्ली में आचार्य देवो भवः अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, रिसर्च एवं दूरदर्शी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को प्रदान जाता है।

Comments