शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक का आयोजन कर अवगत कराया गया कि जनपद में दिनांक 20.08.2024 से बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के घर-घर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
उक्त कार्य दिनांक 10.09.2024 तक पूर्ण किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत बूथ लेविल अधिकारी द्वारा पात्र मतदाताओं का नामांकन, छूटे हुए निर्वाचकों का सत्यापन, मृत मतदाताओं एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विलोपन, निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में सुधार आदि कार्य किये जाऐंगे। यदि मतदाता, मतदाता सूची में अपने फोटो या अन्य कोई जानकारी बदलना चाहता है तो बी०एल०ओ० को फार्म-8 भरकर जमा कर सकता है। जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध है कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में मतदाता सूचियों को अद्यावधिक एवं पूर्ण रूप से शुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।