गौरव सिंघल, देवबंद। मेपल्स एकेडमी के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें के.जी. विंग के नन्हें-मुन्नें बच्चें कृष्ण व राधा की तरह सजकर विद्यालय आए और उनसे विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। जिसमें सभी बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों में इंटर हाऊस लघु नाटिका आयोजित की गई, जिसमें श्रीकृष्ण से जुड़ी घटनाओं को दर्शाया गया। कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों द्वारा श्रीकृष्ण जीवन के विभिन्न रूपों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए श्रीकृष्ण लीला को आत्मसात किया। इसी बीच विद्यार्थियों द्वारा बांसुरी, मटकी, मुकुट डेकाॅरेशन एवं मोजेक आर्ट में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
मेपल्स एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
प्रधानाचार्य डाॅ0 चित्रा जोशी सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि त्योहार हमारी जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आते है और हमें हमारी संस्कृति से जोड़कर रखते है। हमें इन्हें बड़े ही उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नीलम सिंघल, विश्वास त्यागी, मीनू सिंघल लवि त्यागी, सारिका गोयल, पायल मित्तल, अरसला नाज, प्रीति कोहली, प्रवेश त्यागी सहित विद्यालय का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।