गौरव सिंघल, देवबंद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व नगर के सभी मंदिरों और घरों में बडे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बीती रात नगर के सभी मंदिरों को बडे भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। मंदिरों में लगाई गई भव्य झांकियां सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।
श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों में ठाकुर जी को झूला झुलाया जा रहा था। नगर के प्रमुख मंदिर श्री ठाकुर द्वारा मंदिर मेन बाजार, श्री राधाबल्लभ मंदिर कायस्थवाड़ा, श्री राधा रुक्मिणी मंदिर शास्त्री चौक, श्री खाटू श्याम मंदिर बाला सुंदरी परिसर, श्रीराधा रमन मंदिर पांचो पांडव चौक, वैष्णों देवी मंदिर रेलवे स्टेशन, श्री बालाजी धाम मंदिर आदि में विराजमान सभी भगवान जी की सभी प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया और साथ ही मंदिर को भी बड़ी भव्यता के साथ फूलों से सजाया गया। नगर के प्रमुख श्री बालाजी धाम मंदिर पर दही हांडी का कार्यक्रम बडी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।
प्राचीनतम एवं ऐतिहासिक श्रीठाकुरद्वारा मंदिर में जन्माष्टमी पर श्रीराधा रानी जी के संग ठाकुरजी महाराजा धीराज भगवान श्री कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। रात 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव होने के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपना-अपना व्रत खोला।