शि.वा.ब्यूरो, खतौली। हर सरकारी विभागों की तरह यूपी रोडवेज का खतौली डिपो भी कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो रोडवेज को कुशल चालक ढूंढ़ने में पसीने आ रहे हैं, लेकिन अफसरों को पर्याप्त संख्या में कुशल चालक नहीं मिल पा रहे हैं।
अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर रोड़वेज के एक अफसर ने बताया कि डिपो द्वारा कुशल चालकों की खोज के लिए एक मुहिम चला रखी है, लेकिन कुशल परिचालकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं डिपो मंे तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी है। मैकेनिकल स्टाफ की कमी के कारण बसों के रखरखाव का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि कम स्टाफ की कमी के बावजूद एआरएम व स्टेशन इंचार्ज की कार्यकुशलता के चलते कार्य में विशेष बाधा नहीं आ रही है।