पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जीपीओ में किया ध्वजारोहण, डाक चौपाल भी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, अहमदाबाद78वां स्वतंत्रता दिवस डाक विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहमदाबाद जीपीओ में उत्तर गुजरात परिक्षेत्रअहमदाबाद  के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। उत्तरी गुजरात के सभी डाकघरों में तिरंगा फहराया गया और इस अवसर पर 'डाक चौपालका आयोजन कर लोगों को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

 पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहींबल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। हर घर तिरंगा’ के तहत डाक विभाग ने घर-घर तिरंगा पहुँचाकर देशभक्ति के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।

पोस्टमास्टर जनरल ने डाक चौपाल का शुभारंभ करते हुए कहा कि डाकघर सरकार और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यही स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंकडाक जीवन बीमाइण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंकडाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रआधार नामांकन एवं अद्यतनीकरणकॉमन सर्विस सेंटरडाक घर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनानेमोबाइल नंबर अपडेट करनेडिजिटल लाइफ सर्टिफिकेटडीबीटीबिल पेमेंटएईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतानवाहनों का बीमास्वास्थ्य बीमादुर्घटना बीमाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर परडाक सेवा निदेशक एमके शाह ने सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने स्वतंत्र भारत में डाक सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और देश के विकास और देश को जोड़ने में उनके अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ एमके शाहमेनेजर एमएमएस धर्म वीर सिंहचीफ पोस्टमास्टर गोविन्द शर्माडिप्टी चीफ पोस्टमास्टर रितुल गाँधीसहायक निदेशक मंजूलाबेन पटेललेखा अधिकारी पंकज स्नेहीसहायक लेखाधिकारी चेतन सैनसहायक डाक अधीक्षक धवल बावीसीजिनेश पटेलरमेश पटेलनिरीक्षक भाविन प्रजापतिपायल पटेलयोगेंद्र राठोडविपुल चडोतरा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए।

Comments