एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतन्त्रा दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मन्सूरपुर। देशभक्ति की मावना से ओतप्रोत एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अध्यापकों द्वारा 78वाँ स्वतन्त्रा दिवस का कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मधुर गीतों व नृत्य द्वारा छात्रों ने देश के वीरो को याद कर देश के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। भारतीय एकता व संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करते हुए विद्यालयों के छात्रों ने समूहगान प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम पवार ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमे वीरों के पथ पर चलते हुए निरन्तर विकास की ओर अग्रसर होना बाहिए ताकि देश उन्नति के शिखर को छू सके। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग की सराहना की

Post a Comment

Previous Post Next Post