रेलवे के दिल्ली मंडल ने शुरू की 72 स्पेशल ट्रेन

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण मांग को पूरा करने के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। रेलवे के अफसरो का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य विभिन्न गंतव्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना तथा  इन व्यस्ततम महीनों के दौरान आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है।

रेल विभाग के अधिकृत अफसर ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने ग्रीष्मकालीन, त्यौहारी, ट्रेन ऑन डिमांड और क्लोन ट्रेन सहित 72 स्पेशल ट्रेनें शुरू करके यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इन विशेष रेलगाड़ियों से प्रतीक्षा सूची कम करने में मदद मिली है तथा यात्रियों को अपनी यात्रा की सुविधाजनक योजना बनाने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन और दिल्ली सराय रोहिल्ला जैसे प्रमुख स्टेशनों से देश भर के विभिन्न गंतव्यों के लिए स्पेशल ट्रेन के कुल 560 ट्रिप संचालित की गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post