संयुक्त हिंदू महासभा ने फर्जी अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर को बंद कराने का आहवान किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य व मुजफ्फरनगर डगिस्ट एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर संयुक्त हिंदू महासभा ने एक ज्ञापन के माध्यम से जनपद में फर्जी अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर को बंद करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से आहवान किया । उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध अस्पताल और मेडिकल स्टोर की भरमार है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग कुछ करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सुभाष चौहान के माध्यम से सरकार तक मैसेज पहुंचाने का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर-अंदर इन पर कोई कारवाई नहीं हुई तो संयुक्त हिंदू महासभा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा जनता के जीवन से खिलवाड़ एवं शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फर्जी अस्पतालों हम मेडिकल स्टोरों का संचालन तुरंत बंद होना चाहिए।

सुभाष चौहान ने कहा जल्दी ही सीएमओ, जिला औषधि निरीक्षक से और मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी से बात करके कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जितने भी फर्जी मेडिकल स्टोर और हॉस्पिटल चल रहे हैं, पूर्ण प्रयास करके फर्जी अस्पताल और मेडिकल स्टोर को बंद कराया जाएगा, क्योंकि जनमानस के जीवन से जुड़ा हुआ मामला है। ज्ञापन देने में बागेश अग्रवाल, अखिलेश पुरी, महन्त पंकज शास्त्री, योगेंद्र वर्मा, कपिल कश्यप, पालीवाल आदि हिंदू वीर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post