गौरव सिंघल, देवबंद। पत्नी के वियोग में एक व्यक्ति रेलवे के ओवरब्रिज पर चढ़ गया और कूदकर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। सूचना पर पुलिस और काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। कई घंटे चले ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे नीचे उतार लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरड गांव निवासी इरफान का पुत्र कैफ (27) तल्हेड़ी-चंदेना कोली मार्ग पर स्थित रेलवे के लोहे के ओवरब्रिज पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कैफ ओवरब्रिज से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। जिसके चलते लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों के ड्रामे के बाद उसे नीचे उतारा। जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया और पूछताछ करने के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी अजय कसाना का कहना है कि युवक नशे की हालत में था और पत्नी के वियोग में पुल पर चढ़ा था। बताया जाता है कि कुछ समय पहले कैफ की शादी सहारनपुर निवासी युवती से हुई थी, लेकिन शादी के बाद अनबन होने के चलते वह अपने मायके चली गई थी।
कई घंटे चला पत्नी के वियोग में खुदकुशी करने की धमकी ड्रामा