खतौली पुलिस ने दो वारंटियों सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया

 

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपदभर  में चलाये जा रहे शातिर अपराधियों, वारण्टियों व वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में आजथाना पुलिस द्वारा दो वारंटियों सहित चार लोगो को गिरतार किया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय गीतापुरी भूड निवासी सलमान पुत्र हाजी मुन्ना को मुखविर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक जोगेन्द्रपाल सिह, देवकी नन्दन व कांस्टेबल मोहित की टीम ने करीब 10.45 बजे रोडवेज के  पास से गिरफ्तार किया।

प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि पमनावली चैकी प्रभारी उप निरीक्षक देवा सिंह द्वारा 2 वारंटी नीटू उर्फ मनोज पुत्र लाल सिंह व लाल सिंह पुत्र भरतू निवासी जसोला को उसके मकान से गिरफ्तार किया। 

उन्होंने बताया कि थाना पुलिस द्वारा आज इरशाद पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम खिवाई, थाना-सरूरपुर, जनपद-मेरठ को मुखविर खास की सूचना पर समय करीब समय 10.07 बजे चीतल कट से मेरठ की तरफ करीब 100 कदम दूरी पर हाईवे से गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्थानीय आर्यपुरी भूड निवासी कृष्ण गोपाल पुत्र रतनमणि के प्रार्थना पत्र के अनुसार बस मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुंघा कर उसका बैग, पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल तथा मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से रुपये चोरी कर लिये थे। उक्त मामले की जांच उपनिरीक्षक विक्रान्त कर्दम को सुपुर्द की गयी थी। विक्रान्त कर्दम ने कांस्टेबल निरोत्तम सिंह, अलीम व तरूण कुमार की टीम की सहायता से अभियुक्त इरशाद पुत्र तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड व एक लाख पिच्छत्तर हजार रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त इरशाद पुत्र तौसीफ के खिलाफ थाना गंगा नगर, जनपद-मेरठ व थाना खतौली में मुकदमा पंजीकृत है। 

Comments