गौरव की हत्या का मुख्य आरोपी मोनू गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ग्राम सहजवा निवासी युवक गौरव पुत्र प्रदीप की हत्या में शामिल अभियुक्त मोनू पुत्र गिरिराज को चुनहेटी अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अभिमन्यु ने बताया कि मोनू ने पूछताछ में बताया कि 20 अप्रैल को उसने और उसके परिवार के लोगों ने गौरव, उसके पिता प्रदीप और मां प्रीति पर लाठी-डंडों एवं सरियों से जानलेवा हमला किया था। जिसमें गौरव की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मोनू ने बताया कि गौरव की हत्या उन्होंने बदले लेने के लिए की थी। 21 फरवरी 2023 को गौरव, जीजा नितिन एवं परिवार वालों ने उनके पारिवारिक भाई लोकेश पुत्र ओमपाल की हत्या कर दी थी। उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने गौरव और उसके माता-पिता पर हमला किया था, जिसमें गौरव की जान चली गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार मोनू को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post