जिलाधिकारी मनीष बंसल ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने न्यायिक अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक द्वितीय, आंग्ल अभिलेखागार, चकबन्दी अधिकारी न्यायालय, नजारत, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, डीएलआरसी कार्यालय, जिला रायफल एसोसिएशन, सदल मालखाना पुलिस, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला आपदा कक्ष, एनआईसी कक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष को देखा। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कार्यालयों में उचित साफ-सफाई के साथ ही पत्रावलियों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों में आवश्यक सुविधाओं तथा विद्युत उपकरणों को चैक कर लिया जाए एवं सौन्दर्यीकृत भी किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post