ऑपरेशन क्लीन के तहत थाना नकुड में हुई 118 वाहनों की नीलामी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मालो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अनुपालन में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निकट पर्यवेक्षण में उप जिलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक नकुड़, वरिष्ठ उ०नि० व हेड़ मोहर्रिर की मौजूदगी में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना परिसर में लम्बे समय से खड़े लावारिस एवं लादावा कुल 118 वाहनों (11 चार पहिया/01 तीन पहिया/106 दो पहिया) माल जिनकी आरटीओ कार्यालय द्वारा मूल्यांकन धनराशि 4,48,200/- निर्धारित कराकर कार्यक्रम के अनुसार थाना नकुड़ परिसर में नीलामी करायी गयी। जिसमें कुल 74 बोली दाताओं द्वारा नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया गया तथा उच्चतम बोली 6,50,000/- रूपये लगायी गयी। जिससे जीएसटी सहित कुल 7,67,000/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उच्च बोली दाता नौशाद पुत्र कालू निवासी मौ० शेखजादगान कस्बा व थाना नानौता जनपद सहारनपुर के हक में नीलामी छोड़ी गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post